कोरोना महामारी ने फिर बढ़ाई चिंता, टोक्यो से लेकर मलयेशिया और थाईलैंड में बढ़ा डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप; अमेरिका में एक दिन में मिले 99,470 मरीज

By: Pinki Sun, 01 Aug 2021 10:30:46

 कोरोना महामारी ने फिर बढ़ाई चिंता, टोक्यो से लेकर मलयेशिया और थाईलैंड में बढ़ा डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप; अमेरिका में एक दिन में मिले 99,470 मरीज

कोरोना महामारी ने फिर चिंता बढ़ा दी है. दुनिया के कई देशों में कोरोना के मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है. शुक्रवार को दुनिया में 6,43,321 मरीज मिले। इसमें से 52% केस अमेरिका, भारत, फ्रांस और इंडोनेशिया जैसे 20 देशों में मिले हैं। अमेरिका में दुनिया के सबसे ज्यादा 99470 केस मिले। यह आंकड़ा फरवरी के बाद सबसे बड़ा है।

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का प्रकोप टोक्यो, मलयेशिया और थाईलैंड में बढ़ रहे है. शनिवार को तीनों ही जगहों पर रिकॉर्ड संख्या में संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।

टोक्यो के मेट्रोपोलिटल सरकार ने बताया कि बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,058 मामले दर्ज किए गए हैं. टोक्यो ओलिंपिक शुरू होने से पहले इतने मरीज पूरे जापान में मिलते थे। ओलंपिक खेलों से जुड़े संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं जो बढ़कर अब 241 हो गए हैं।

इसी तरह मलयेशिया में भी कोरोना का केंद्र बना हुआ है। बीते 24 घंटे में 17,786 मामले सामने आए हैं। वहीं थाईलैंड में 18,912 नए मरीज मिले हैं जबकि 178 मरीजों की मौत हो गई है।

मलयेशिया में कोरोना महामारी के कारणा हालात खराब होने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर गए हैं। लोग काले झंडे और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए कह रहे हैं कि सरकार कोरोना महामारी को रोकने में पूरी तरह नाकाम हो गई है।

मलयेशिया में संक्रमण के बेकाबू होने का आलम ये है कि मरीजों को अस्पतालों में बेड और दवा तक मिलना मुश्किल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है।

‘जीरो कोरोना’ के तहत ऑस्ट्रेलिया की सड़कों पर शनिवार को सेना तैनात कर दी गई। इतना ही नहीं, जिन शहरों में कोरोना के मामले बढ़े हैं, वहां सख्त लॉकडाउन लगा है और इस पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर से निगरानी रखी जा रही है।

पाकिस्तान में केस बढ़ने पर कराची में लॉकडाउन लगा दिया गया है। शनिवार से प्रभावी हुआ लॉकडाउन 8 अगस्त तक जारी रहेगा।

चीन में भी बिगड़ने लगे हालात

चीन में डेल्टा वैरिएंट से जुड़े मामले बढ़ने के कारण हालात खराब होने लगे हैं। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने बताया कि चीन के पूर्वी शहर नानजिंग में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं।

वहीं WHO के प्रमुख ने बताया है कि दुनियाभर में संक्रमण के मामले में 80% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये भविष्य के लिए खतरे संकेत है, सावधान रहने का वक्त आ गया है।

ये भी पढ़े :

# देश में बीते दिन मिले 41,786 नए कोरोना मरीज, 39,304 ठीक हुए और 542 की मौत; केरल में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.64 लाख

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com